मदनमहल पुलिस का स्पा सेंटर में छापा, किया अनैतिक देह व्यापार का खुलासा
जबलपुर। ब्लूम चौक के द क्वीन स्पा सेंटर में शहर से लगे देहात क्षेत्रों की लड़कियां अनैतिक देह व्यापार से जुड़ी थीं। इस बात का खुलासा पुलिस रेड से हुआ है। रविवार को मदनमहल पुलिस से नकली ग्राहक बनाकर सेंटर में अपने आदमी पहुंचाए थे। रेड में हस्ताक्षर किए नोट जब्त करके तीन लड़कियों को पकड़ा है।
मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि ब्लूम चौक के पास द क्वीन स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पंटर नकली ग्राहक को 500-500 रूपये के हस्ताक्षरित 2 नोट देकर स्पा सेटर भेजा। पंटर के पहुंचने के कुछ देर बाद पुलिस ने सेंटर में दबिश दी। सेंटर के काउंटर में एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवांश राजपूत, त्रिमूर्तिनगर बताया। स्पा सेंटर की तलाशी लेने पर 500-500 रूपये के हस्ताक्षरित 2 नोट सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर यूनिसेक्स सैलून एण्ड स्पा के संचालन का लायसेंस की वैधता अवधि समाप्त हो चुकी थी। पुलिस ने स्पा सेंटर केे कमरे की तलाशी ली। सेंटर में हनुमानताल निवासी अली हैदर और एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके पर अन्य 3 लड़कियां मिली, जिनसे पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि शिवांश राजपूत द्वारा स्पा सेंटर संचालन किया जा रहा है। वह 1-1 हजार रूपये लेकर ग्राहक बुक करता है। आरोपी शिवांश राजपूत ने बताया कि द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एण्ड स्पा सेंटर का संचालन स्वयं करता है। सेंटर का लायसेंस यश दुबे के नाम से है।