सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा मार गिराया, ऑपरेशन महादेव में हुआ खात्मा

 

दाचीगाम। भारतीय सेना के विशेष बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को मार गिराया। सीमा पार आतंकी नेटवर्क से जुड़े एक प्रमुख आतंकवादी मूसा को हफ्तों के समन्वित खुफिया प्रयासों के बाद एक उच्च-तीव्रता वाले अभियान में मार गिराया गया। अधिकारियों का कहना है कि  जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम के पास हरवान के घने जंगलों में आज सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए।

                              मूसा पिछले साल श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड.मोड़ सुरंग के निर्माण में शामिल सात लोगों की हत्या में भी शामिल था। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अभियान का नेतृत्व किया। आतंकवादियों के ठिकाने से लगभग 17 ग्रेनेड, एक एम4 कार्बाइन व दो एके-47 राइफलें बरामद की गईं। श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में माउंट महादेव के पास सशस्त्र बलों को तीन विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार महादेव नाम संभवत: इसलिए दिया गया क्योंकि यह अभियान ज़बरवान और महादेव पर्वत श्रृंखलाओं के बीच हुआ था। सूत्रों ने बताया कि जुलाई की शुरुआत में दाचीगाम के जंगल में सेना ने एक संदिग्ध संचार को पकड़ा था। जिसके बाद लश्कर व जैश के आतंकवादियों के एक संयुक्त समूह पर 14 दिनों तक कड़ी नजऱ रखी गई। इस जानकारी की पुष्टि स्थानीय खानाबदोशों ने भी की, जिन्होंने आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद सेना की कई टीमें इलाके में भेजी गईं। आज सुबह करीब 11.30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स व 4 पैरा राइफल्स की एक ऐसी ही टीम ने तीन आतंकवादियों का पता लगाया और उन्हें आश्चर्यजनक रूप से और बेहतरीन सामरिक युद्धाभ्यास के ज़रिए मार गिराया।


Post a Comment

Previous Post Next Post