युवती ने कहा- विधायक की दम देता है स्पा संचालक आशुतोष पांडे
जबलपुर। विजयनगर के एक स्पा सेंटर की काली करतूतोें का भंडाफोड़ मंगलवार को सेंटर में पदस्थ एक युवती ने किया है। युवती ने दो टूक कहा है कि उसे स्पा सेंटर में मैनेजर की पोस्ट दी थी और उसके बाद उसे दबाव देकर देह व्यापार के दलदल में ढकेल दिया। युवती के विरोध करने पर स्पा संचालक विधायक अभिलाश पांडे की दम देता रहा कि उसकी राजनीतिक पैठ है, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। युवती की फरियाद पर एएसपी ने विजयनगर थाने को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले की गंभीरता से छानबीन करें।
एसपी ऑफिस में मंगलवार को नरसिंहपुर, करेली की रहने वाली एक युवती ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा को आवेदन दिया कि उसे विजयनगर स्थित रॉयल क्रॉउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे ने उसे मैनेजर के पद पर आठ हजार रूपए की पगार पर नियुक्त किया था। उसके ज्वाइन करने के बाद संचालक कुछ दिन तो बाद उसने मसाज करवाई लेकिन बाद में दबाव देकर उसने उसे देह व्यापार के लिए विवश कर दिया। युवती के विरोध किए जाने पर वह हमेशा विधायक अभिलाश पांडे की दम देता है। वह इस दलदल से परेशान हो चुकी है। पुलिस ने संबंधित शिकायत पर विजयनगर को जांच के लिए प्रेषित कर दिया है।