भैरों बाबा मंदिर रोड के ' पहरेदार ' बने डॉग का खौफ !, देखें लाइव वीडियो



डॉग बाइट से 12 लोग घायल, डॉग कैचर टीम नदारद

जबलपुर। भैंरो बाबा मंदिर रोड पर पहरेदार बने स्ट्र्ीट डॉग के खौफ से क्षेत्रीय लोग परेशान हो चुके हैं। यहां दस दिनों के भीतर 12 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। सोमवार की सुबह भी एक मासूम महिला को डॉग बाइट हुआ, जिसमें मजदूर महिला दुकान के पास बैठी हुई थी और डॉग ने लपक लिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि महिला की नसों तक डॉग के दांत गड़ गए थे, जिसे प्राथमिक चिकित्सा देकर लोगों ने मेडिकल भेजा।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां स्ट्र्ीट डॉग बढ़ते जा रहे हैैं। ज्यादातर ये डॉग दो पहिया वाहनों के पीछे दौड़ते हैं। इनकी अधिकता में ये सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों पर भी झपट रहे हैं।

बाजनामठ कॉलोनी के पंकज, सुमित, बारेलाल, संदीप ने बताया कि मुख्य मार्ग से लेकर बाजनामठ रोड में जेडीए कॉलोनी मोड़ तक डॉग की मौजूदगी है। ये डॉग छिपे बैठे रहते हैं और वाहन देखते ही सड़क पर आ जाते हैं। दो दिनों के भीतर 4 लोगों को ये कुत्ते काट चुके हैैं। इसमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं।

दिखावा बनी कार्रवाई

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां दिखावे की तौर पर कार्रवाई की गई है। मात्र एक दिन डॉग कैचर टीम आई थी, जिसने ,खानापूर्ति करके एक डॉग पकड़ा और चली गई, उसके बाद फिर इस जगह पर कोई नहीं आया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post