कटनी में दो गुटों के बीच संघर्ष, चाकूबाजी, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल जबलपुर रेफर

जबलपुर/कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना इलाके की चौपाटी में रविवार 27 जुलाई की देर रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक गुट ने तीन युवकों पर चाकू से दनादन वार किया। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान दो युवकों की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इनके बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई थी। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अंदरुनी अंगों में चाकू लगने से उनके शरीर से लगातार खून बह रहा था। इसी वजह से दो युवकों की मौत होने की बात सामने आ रही है। अभी मृतकों और घायल के नाम सामने नहीं आए हैं। उधर मृत युवकों के परिजनों को रो-रोककर बुरा हाल है। वे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post