सिहोरा में 11 सिलेंडर जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। ऑटो में रसोई गैस रिफिलिंग करने का सेंटर कई दिनों से चल रहा था। सिहोरा में इस सेंटर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सेंटर संचालक सहित 11 गैस की टंकियां जब्त की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी दुकान के बाजू अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग कर रहा था।
सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौरी तिराहा जनता गैरिज वाला शैफ अली उर्फ गोलू के द्वार अवैध रूप से चलाए जा रहे सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान आरोपी ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 11 नग सिलेण्डर, रिफलिंग मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया।