AIRF की मांग : दशहरा में 18 हजार रुपये सीलिंग के आधार पर रेलकर्मियों को मिले बोनस

नई दिल्ली. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर दुर्गा पूजा के दौरान रेल कर्मचारियों के लिए बोनस की 7,000 रुपये की अधिकतम सीमा का विरोध किया है। उन्होंने 18 हजार रुपये सीलिंग के आधार पर रेलकर्मियों को बोनस दिये जाने की मांग की है.

 पत्र में मांग की गई है कि इस वर्ष बोनस का भुगतान बिना किसी अधिकतम सीमा के किया जाए। इसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये निर्धारित कर दिया गया है। इसलिए, 7,000 रुपये की अधिकतम सीमा के साथ बोनस देना अनुचित  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post