जबलपुर। 506 आर्मी वेस वर्कशॉप में शनिवार को हुए वर्क्स कमेटी मेंबर निर्वाचन में 506 श्रमिक संघ (AIDEF) ने 10 में से 06 सीट जीतकर कार्य समिति में अपना कब्जा बरकरार रखा। बताया जाता है कि सुबह निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा, परन्तु जब मत गणना का समय आया तो माहौल गरमा गया। इसके चलते लगभग 3 घंटे मत गणना बाधित रही।
वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद गणना पूर्ण हो सकी। जहां 506 श्रमिक संघ ने जीत हासिल की। वहीं प्रतिरक्षा मजदूर संघ BPMS को चार सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा । जीतने वाले प्रत्याशियों में हिंतोश रैकवार को सर्वाधिक मत मिला। वहीं शिव कुमार केवट दूसरे स्थान पर रहे।
इसके आलावा विकाश यादव , विनोद कुमार, कमल कुमार,दुर्गेश केवट, गुलाब कुमार, कपिल कुमार रजक, अतुल ने जीत हासिल की। 506 श्रमिक संघ की इस शानदार जीत पर फैडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड एसएन पाठक, महामंत्री कॉमरेड श्रीकुमार, संगठन मंत्री कॉमरेड अर्नब दासगुप्ता, आर्मी हेड क्वाटर के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, JCM III सदस्य पीके तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह,राकेश दुबे,शरद अलबाल, संतोष यादव,भारत केवट, जेएस भाटिया,परमानंद मोहंती, सुकेश दुबे आदियों ने सभी विजई प्रत्याशियों को बधाई प्रेषित करते हुए कर्मचारियों का धन्यवाद किया है।