ढाका. बांग्लादेश में सोमवार 21 जुलाई को एक बड़ा हादसा हो गया. बांग्लादेशी एयरफोर्स का एक फाइटर जेट एफ-7 एक स्कूल के ऊपर क्रैश हो गया. अब तक 16 बच्चों समेत 19 की मौत की जानकारी सामने आई है. घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है. बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) सोमवार, 21 जुलाई की दोपहर लगभग 1.30 बजे क्रैश हो गया. यह F7 एयरक्राफ्ट था और यह ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 16 बच्चे समेत 19 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.बांग्लादेश के प्रमुख बंगाली अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार चार घायल लोगों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) ले जाया गया है.
राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज से फाइटर जेट f-7 टकरा गया. मृतक व्यक्ति की पहचान स्कावर्डन लीडर आसिम जावेद के रूप में हुई है. हादसे की वजह से इलाके में दहशत फैल गई. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि जेट के टकराने से स्कूल को भारी नुकसान हुआ है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मलबे के जलने और घायल लोगों की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में धूएं का गुबार दिखाई दे रहा है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. हालांकि, घायलों की सटीक संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है. हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है.
दोपहर एक बजे हुआ हादसा
हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ है. भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे हुआ है. जेट क्रैश के कारणों और हताहतों की संख्या की सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है. इसके अलावा, हादसे की जानकारी मिलते ही बांग्लादेशी सेना के जवाब और फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की आठ यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.