ट्रैक्टर-बैल के पैसे नहीं तो हल में खुद जुत गया बूढ़ा किसान, गरीबी की ये कहानी दुखी कर देगी

लातूर. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद हर किसी का कलेजा पसीज गया. एक बूढ़ा किसान और साथ में उसके बुजुर्ग पत्नी. दोनों खेत को जोत रहे हैं. बैल की जगह खुद किसान हल में जुता हुआ है और पीछे से उसकी पत्नी चल रही है. पैसों की तंगी से इंसान कितना मजबूर हो जाता है यह इस सवाल का एक बड़ा उदाहरण है. बुजुर्ग दंपत्ति जिसके घर पर बैठ कर आराम करने के दिन हैं वह खेत में मेहनत करने को मजबूर हो गया है.

जो भी इस तस्वीर को देख रहा है वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहा है और भावुक हो जा रहा है. यह मामला लातूर जिले के अहमदपुर के किसान दंपत्ति का है जिनके पास अपने खेत में बुवाई करवाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. गरीबी की हालत ऐसी कि वह ट्रैक्टर तो छोडि़ए बैल का इंतजाम भी नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से मजबूरी में उन्हें इतना कठिन परिश्रम करना पड़ा रहा है.

नहीं बची जमापूंजी

बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि पिछले साल उन्हें खेती में बहुत नुकसान हुआ था. सूखा पडऩे और बेमौसम बारिश की वजह से उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ था. इसी वजह से उनकी जमापूंची खत्म हो गई. पिछले 1 साल से वह दोनों बेहद कठिन हालातों में जीवन-यापन कर रहे हैं. इस रुला देने वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा राह है कि बुजुर्ग दंपत्ति जब कठिन परिश्रम करके खेत जोतने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उन्हीं के गांव के एक दूसरे किसान ने उनका वीडियो बनाया है.

वीडियो हो रहा वायरल

बुजुर्ग दंपत्ति का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनसे जब इस मजबूरी के बारे में बात की गई तो दंपत्ति ने बताया कि बारिश के मौसम में बुवाई और जुताई का समय करीब आ गया है. लेकिन, उनके पास न तो जमापूंजी बची है और न ही कहीं और से ट्रैक्टर या बैल के लिए रेंट की व्यवस्था हो गई. इसी वजह से वह खुद ही खेत जोतने के लिए बैल की तरह हल में लग गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post