रेलवे क्वार्टर में मृत मिला सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पिपरिया की घटना, कटनी से दो माह पहले हुआ था तबादला

पिपरिया. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत पिपरिया में गुरुवार  24 जुलाई की देर रात रेलवे आदर्श कॉलोनी के क्वार्टर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) प्रणव पांडे का शव मिला है। पड़ोसियों ने जब मंगलवार 22 जुलाई से प्रणव को बाहर न निकलते देखा तो उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया गुरुवार देर रात 22:20 बजे टीआरडी आदर्श रेलवे कालोनी के क्वार्टर नंबर आरई/आरबी-4-2 में 38 वर्षीय प्रणव पांडे मृत अवस्था में मिले। पड़ोसियों की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी बब्बन सिंह और जीआरपी प्रभारी योगेश पचौरी ने स्टेशन रोड पुलिस को सूचित किया।

कटनी से दो माह पहले हुई पोस्टिंग

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। प्रणव का शव फर्श पर अंडरवियर और बनियान पहने चित हालत में मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी और वह अकेले रहते थे। प्रणव पांडे मूल रूप से गायत्री नगर कटनी के निवासी थे और लगभग दो महीने पहले ही उनकी पिपरिया में पोस्टिंग हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आज शुक्रवार 25 जुलाई को परिजनों के पहुंचने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post