' रवि ' का पत्ता साफ, ' ऋषभ ' को नई कमान


कलेक्ट्रे्ट के वित्त-पर्यटन विभाग को मिला दमदार अधिकारी

जबलपुर। कलेक्ट्रे्ट के वित्त-पर्यटन विभाग के सीईओ हेमंत सिंह के सेवानिवृत होने के बाद खाली कुर्सी की लालच में कई नाम सामने आ रहे थे। इस पद पर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव का लगभग तय था, लेकिन निजीकरण और विभागीय गोपनीयता को देखते हुए कलेक्ट्रे्ट में अहम फैसला लिया गया है। वित्त एवं पर्यटन विभाग का प्रभार संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को सौंप दिया गया है। दमदार अधिकारी के प्रभार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्यटन के क्षेत्र में आशातीत विकास हो सकेगा। 

पर्यटन के विकास को लेकर ' खबर अभी तक ' से बातचीत में ऋषभ जैन का कहना था कि अभी यह विभाग मेरे लिए नया है। विभाग को मैं समझूंगा, उसके बाद पर्यटन विकास के लिए बेहतर काम कर सकूंगा। इनका दावा है कि पर्यटन के क्षे़त्र में अपार संभावनाएं हैं। शहर से लगे पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करके पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे शहर के राजस्व का इजाफा हो सकेगा।

ऑफ दी रेकार्ड

हेमंत सिंह के सेवानिवृत होने के पहले ही अंदरूनी तौर पर यह तय कर लिया गया था कि इस विभाग का प्रभार स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव को देने की तैयारी थी। राव को आश्वस्थ भी कर दिया गया था। गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट सिटी का नियमित कर्मचारी भी नहीं है। यह अनुबंध पर कार्यरत है। ऐसे में यह प्रभार दिया जाना प्रशासनिक अधिकारियों के जहन में नहीं उतर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post