WCREU के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ ने DRM कार्यालय में किया विशाल प्रदर्शन

कोटा. रेलवे के रनिंग स्टाफ में कार्यरत लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, टीटीई की मण्डल स्तरीय समस्याओं के निस्तारण में हो रहे अनावश्यक विलम्ब के खिलाफ कोटा मण्डल के समस्त रनिंग स्टाफ कर्मचारी ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के बैनर तले आज शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय तक रैली निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
यूनियन के सहा.महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि रनिंग स्टाफ के साथ प्रशासन के सौतेले व्यवहार एवं उनकी कार्यदशा में सुधार हेतु आवश्यक उपाय प्रशासन द्वारा नहीं करने से समस्त रनिंग स्टाफ केडर में रोष व्याप्त है अपनी समस्याओं से इन कर्मचारियों द्वारा यूनियन को अवगत कराया गया था उसके पश्चात यूनियन ने मण्डल रेल प्रबन्धक कोटा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र लिखकर रनिंग स्टाफ कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई थी। लेकिन लगभग एक माह बीत जाने के उपरांत भी अभी तक एक भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। अपनी समस्याओं की निस्तारण नहीं होने के विरोध में कोटा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनियन में कार्यरत रनिंग स्टाफ कर्मचारियों ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन कार्यालय में एकत्रित होकर वहाँ से महामंत्री कॉ.मुकेश गालव के नेतृत्व में रैली के रूप में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पहुँचकर आम सभा कर विशाल प्रदर्शन किया।

महामंत्री श्री गालव ने उपस्थित रनिंग स्टाफ को संबोधित करते हुये कहा कि कोटा मंडल द्वारा वास्तविक आवश्यकता के आधार पर भेजे गए क्रू रिव्यू के अनुसार ही पद सृजित किए जाए तथा मुख्यालय द्वारा दिनांक 21/07/25  को जारी क्रू रिव्यू में तदनुसार संशोधन कराया जाये, जबलपुर मंडल एवं मोतीपुरा चौकी में अस्थाई स्थानांतरण पर बार-बार रनिंग स्टाफ को भेजना तत्काल बंद किया जाए, जबलपुर में अस्थाई स्थानांतरण पर गए सहायक लोको पायलटों को तत्काल वापस बुलाया जाए, नियम विरुद्ध चल रही सागर क्रैक को बंद किया जाए, रनिंग स्टाफ के सभी संवर्गों जैसे सी एल आई, मेल /पैसेंजर /मालगाड़ी लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर की सभी रिक्तियों को शीघ्र भरा जाए, गुड्स ट्रेन मैनेजर , लोको पायलट शटिंग एवं सहायक लोको पायलट संवर्ग की कैडर रिस्ट्रक्चरिंग में रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार सही अनुपात में पद सृजित कर सभी पात्र कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए, रनिंग स्टाफ के एम ए सी पी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये, कोटा मंडल के रनिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार 36 घंटे में मुख्यालय वापस लाया जाए, रतलाम से चित्तौड़ और चित्तौड़ से रतलाम, कोटा स्टाफ को स्पेयर भेजना बंद किया जाए, एफ एस डी को लाने ले जाने और पूरी ट्रिप संभाल कर रखने की जिम्मेदारी से क्रू को मुक्त किया जाए, मालगाड़ी ब्रेक वान की दशा में सुधार किया जाए तथा मानक टेल लैंप का ही उपयोग किया जाए एवं कोई गाड़ी बिना ट्रेन मैनेजर नहीं चलाई जाए। 

आम सभा को कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक महामंत्री नरेश मालव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विजय कुमार, किशन गोपाल, विकास सैन, मनीष मीणा, सहित सैंकड़ों रनिंग रेलकर्मचारी उपस्थित रहे। आम सभा का संचालन लोको शाखा सचिव आई.डी. दुबे ने किया। आम सभा के पश्चात कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नाम 43 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post