समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने निगम ने दिया अंतिम अवसर


आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आईडी में ही हितलाभ वितरण मिलेगा

जबलपुर। शासन के निर्देशानुसार समस्त नागरिकों के समग्र आधार ई-केव्हायसी का कार्य लगातार 2 माह से किया जा रहा है। समग्र आधार ई.केव्हायसी 50 प्रतिशत नागरिकों द्वारा करा ली गई है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आईडी को ही आधार इनेबल्ड पेमेंट के माध्यम से हितलाभ वितरण किया जायेगा। निगमायुक्त ने बताया कि भविष्य में स्कूल, कॉलेज में बच्चों के एडमिशन हेतु भी समग्र आईडी में ई.केव्हायसी नहीं होने पर आप शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से वंचित हो सकते है। निगमायुक्त के मुताबिक जिन नागरिकों द्वारा अभी तक अपना समग्र आधार ई.केव्हायसी नहीं करवाया है वे अतिशीघ्र अपने निकटम संभागीय कार्यालय अथवा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रिक्वेस्ट दर्ज करवा लेवे या घर बैठे भी बनवा सकते हैं। उपायुक्त अंकिता जैन ने योजना विभाग के सभी कर्मचारियों को भी ई-केव्हायसी कराने आने वाले हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post