जबलपुर - बरगी बांध के 2 और गेट खोले गए, लोगों को नर्मदा घाटों से दूर रहने की सलाह

 जबलपुर. रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध) के जलभराव के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसी वजह से शुक्रवार 25 जुलाई की दोपहर को फिर बांध के दो और गेट खोले गए, ताकि पानी का स्तर नियंत्रण में रहे।

इसे मिलाकर अब कुल 7 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले 5 गेट खुले थे। अब पानी छोडऩे की मात्रा भी बढ़ा दी गई है, पहले 10,595 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, अब इसे बढ़ाकर 40,259 क्यूसेक किया गया। इसके लिए हर गेट को करीब 1.21 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। बांध प्रबंधन ने लोगों को नर्मदा नदी और घाटों से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज हो सकता है।

गुरुवार रात (24 जुलाई) को बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकॉर्ड किया गया। उस समय बांध में 36,868 क्यूसेक पानी आ रहा था। जब और पानी छोड़ा जाएगा, तो नर्मदा नदी का जल स्तर 2 से 3 फीट तक बढ़ सकता है।

बरगी बांध की वर्तमान स्थिति

- बांध पूरी तरह भरने पर जल स्तर होता है: 422.76 मीटर

- इस समय जल स्तर है: 419.00 मीटर

- 31 जुलाई तक जल स्तर रखा जाना चाहिए: 417.50 मीटर

- बांध अभी लगभग 68 प्रतिशत भरा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post