जबलपुर रेल मंडल को मिली नई वातानुकूलित स्वचालित निरीक्षण यान परख

 
जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 में आज शुक्रवार 25 जुलाई को जबलपुर मंडल को प्राप्त हुई नई परख निरीक्षण यान नं. WCR/250075/SPICAC का उद्घाटन  पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय महोदया द्वारा संपन्न किया गया.

निरीक्षण यान के उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक महोदया एवं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण यान में सवार होकर, जबलपुर स्टेशन से श्रीधाम स्टेशन तक इस निरीक्षण यान के ट्रायल को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.

इस निरीक्षण यान की मुख्य विशेषतायें

डीजल इंजन युक्त वातानुकूलित स्वचालित निरीक्षण यान (परख) दोनों छोर पर निरीक्षण खिड़किया उपलब्ध, विंडो ट्रेलिंग के लिए दोहरी कैब के साथ सेक्शन के पायदान निरीक्षण की सुविधा, बैठने की क्षमता 32 रिक्लाइनिंग सीटें, ईधन टैंक क्षमता : 1200 लीटर, डीजी सेट क्षमता : 40 केवीए, बैटरी: 24 वोल्ट, अधिकतम गति : 105 किमी प्रति घंटा, पार्किंग ब्रेक की सुविधा,  समर्पित रसोई क्षेत्र, ऑन-बोर्ड शौचालय की सुविधा, सीसीटीवी: 2 फोल्डेबल स्क्रीन पर लाइव उपलब्ध है।

इस अवसर पर मुख्यालय से महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम विजय कुमार उपस्थित थे।

 मंडल से मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (को) श्री जेपी सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री स्वप्निल पाटिल के साथ ही मंडल के अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post