जबलपुर। डिलाइट के एमपीटी होटल के पास एक भिखारी सुर्खियों में है। यह भिखारी खुद को रांझी का रहने वाला बता रहा है, जो रोहाणी 'दादा' को खुला चैलेंज दे रहा है। भिखारी को देखकर मौजूद लोग उसे चाय का ऑफर कर रहे हैं तो कोई उसका मजा लेते हुए मौजूद लोगों में दादा का रिश्तेदार बता देता है, फिर क्या है..., भिखारी चुप हो जाता है। वायरल वीडियो में यह सामने आया है कि वह सब को कह रहा है कि जबलपुर के लोग डरपोक हैं। इसलिए, नागपुर और रायपुर आगे बढ़ गए हैं। फटे हाल रहने वाला यह व्यक्ति चीख-चीखकर अपना नाम नारायण लालवानी बताता रहा। बाप के नाम पर राजनीति करने पर कह रहा था कि समाजसेवा करने के लिए नेता बनना जरूरी है ! शुक्रवार की शाम यह सच कड़वा होता है जैसे शब्दों की दलील देता रहा और लोग इसके मजे उठाते रहे।