जबलपुर में अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ नगर निगम ने शुरू की सख्त कार्रवाई

जबलपुर। नगरीय निकाय सीमा में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों की अब खैर नहीं है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने कड़े निर्देश प्रदान किये हैं। 

कार्रवाई के संबंध में कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौर वार्ड नं. 71 मौजा रमनगरा खसरा नं. 85 एवं 86 की भूमि पर विकसित हो रही कॉलोनी शिव परिसर में विकास कार्यों का निर्माण किया जा रहा था, जिसे नगर निगम के कॉलोनी सेल द्वारा आज ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, परन्तु उनके द्वारा कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण उक्त भूमि के अवैध विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। 

कार्यवाही के समय कॉलोनी सेल की टीम, अतिक्रमण शाखा दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी, अंकित पारस आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा बिना स्वीकृति के निर्मित हो रही कॉलोनियों में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post