जबलपुर के नागरिकों को शतप्रतिशत ई-केवाईसी कराने नगर निगम द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त नागरिकों एवं नगर निगम के अलावा अन्य संस्थाओं में भी कार्य करने वाले अधिकारियां कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स के कर्मचारियों को समग्र आधार ई-केव्हायसी कराना अनिवार्य किया गया है। 

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जबलपुर सीमान्तर्गत निवासरत समस्त नागरिकों को शत्प्रतिशत ई-केव्हायसी कराने शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 5 बल्देवबाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी वार्ड क्रमांक 20 में दिनांक 3 अगस्त 2025 को, पार्षद कार्यालय आगा चौक एवं महात्मा गांधी वाड्र क्रमांक 25 में दिनांक 5 अगस्त 2025 को, शासकीय माध्यमिक शाला दीक्षितपुरा एवं दिनांक 6 अगस्त 2025 को उम.मा. विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर जगदीश मंदिर में शिविरों का आयोजन किया गया है, शिविर प्रात: 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित किये जायेगें। निगमायुक्त ने शहर के गणमान्य नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने एवं समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने की अपील की है।  

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आई.डी. को ही आधार इनेबल्ड पेमेंट के माध्यम से हितलाभ वितरण किया जायेगा। आधार ई-केव्हायसी नहीं कराने वाले नागरिकों को लाभ से वंचित होना पड़ेगा, इसलिए सभी नागरिकों से निगमायुक्त ने अपील की है कि हरहाल में समग्र आधार ई-केव्हायसी अवश्य कराएॅं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि भविष्य में स्कूल, कॉलेज में बच्चों के एडमिशन हेतु भी समग्र आई.डी. में ई-केव्हायसी नहीं होने पर आप शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं जैसे - से वंचित हो सकते है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों द्वारा अभी तक अपना समग्र आधार ई-केव्हायसी नहीं करवाया है वे अतिशीघ्र स्वयं अपने घर बैठे या अपने निकटम संभागीय कार्यालय अथवा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से रिक्वेस्ट दर्ज करवा लेवे। आप अपनी सुविधानुसार घर बैठे भी लिंक https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx से अपना ई-केव्हायसी स्वयं भी कर सकते है। समग्र आई.डी. पर आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में समग्र आई.डी. को डुप्लीकेट समझते हुए डिलीट होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post