सतना। कृष्णा नगर सतना में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब नकली किन्नरों को असली ने पकड़ लिया। जिसमें सात तो भाग निकले एक नकली को पकड़ लिया, जिसका बीच सड़क पर बिठाकर मुंडन कर दिया।
बताया गया है कि सुखेजा हाउस के पास आज पूर्वान्ह 11.30 बजे के लगभग एक आटो में 8 नकली किन्नर पहुंच कर ढोलक बजाकर रुपए मांगने लगे। यहां तक कि लोगों से पूछताछ कर रहे थे कि कहीं कोई उत्सव तो नहीं है, कुछ लोगों ने नकली किन्नरों को पहचान कर असली किन्नरों को खबर दे दी। कुछ ही देर में असली किन्नरों का गुट पहुंच गया। उन्हे देखकर सात नकली किन्नर भाग गए लेकिन एक को असली किन्नरों ने पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए बाल काटे, इसके बाद उसका मुंडन कर दिया। यहां तक कि उसके कपड़े तक उतार दिए। नकली किन्नर का मुंडन होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने नकली किन्नर का मुंडन करते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।
Tags
madhya-pradesh