संस्कारधानी में ' विठ्ठल वारी यात्रा ' 5 को


जबलपुर।
संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल, मराठी भाषियों के तत्वावधान में 5 जुलाई शाम 4 बजे पंढरपुर महाराष्ट्र की तरह आषाढ़ी एकादशी को 11 वीं श्री विठ्ठल वारी हरिनाम संकीर्तन एवं शोभायात्रा  श्री दत्त मंदिर, गोलबाजार से हनुमान ताल तक  निकाली जाएगी। डॉ. स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे, रंजना भास्कर वर्तक, प्राजक्ता विप्रदास, सीमा, निधि अभय सवडतकर, प्रेरणा पोहरकर ने बताया कि संत गजानन महाराज की पालकी रथारूढ होकर भगवान भक्तों को दर्शन देंगे। यात्रा में शामिल होने की अपील संतोष गोडबोले, हेमंत पोहरकर, विश्वास पाटणकर, मंजू देशमुख, पंकज कोमलवार, भास्कर वर्तक, शरद आठले, प्रकाश बेहरे, विवेक मैराल, आशीष कालवे, चिन्मय जोशी, सहित आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post