पुलिस के 114 अधिकारियों के तबादले


जबलपुर से हिले 9 अधिकारी, मधुर बनें सीएसपी गोहलपुर

जबलपुर। राज्य पुलिस सेवा के तहत गुरूवार को 114 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 9 अधिकारी शहर में पदस्थ थे या फिर बाहर से जबलपुर आ रहे हैं। इन अफसरों में मोनिका तिवारी, डीएसपी महिला सुरक्षा, नरसिंपुर से सहायक सेनानी विसबल जबलपुर, लोकेश कुमार मार्कों डीएसपी रेल से डीएसपी महिला सुरक्षा, नरसिंपुर, पुष्पेंद्र आठिया 6वीं वाहिनी विसबल से 32वीं वाहिनी विसबल उज्जैन, राजेश्वरी कौरव डीएसपी पुलिस मुख्यालय से सीएसपी अधारताल, राजीव ठाकुर डीएसपी रेडिया बालाघाट से जबलपुर, हरीराम पांडे कार्यवाहक सीएसपी गोरखपुर से कार्यवाहन सीएसपी दमोह, विजय कुमार अभोर डीएसपी सिहोर से कार्यवाहक सहायक सेनानी जबलपुर, मधुर कुमार पटेरिया कार्यवाहक एसडीओपी तेंदुखेड़ा नरसिंहपुर से कार्यवाहक सीएसपी गोहलपुर, मनीष त्रिपाठी डीएसपी जबलपुर जोन से कार्यवाहक एसडीओपी गोटेगांव नरसिंहपुर स्थानांतरण किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post