आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, एक गंभीर, खेत में पेड़ के नीचे बैठकर चला रहे थे मोबाइल फोन

 

रीवा। ग्राम मनकाडाढ़ पनवार जिला रीवा में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब खेत में पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल फोन चला रहे तीन युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दो की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। 

                                         


  पुलिस के अनुसार ग्राम मनकाडाढ़ थाना पनवार  रूपेश कुमार उर्फ पंकज पिता फूलचंद कोल, सुजीत पिता भुवन कोल व जुबेर पिता एजाज अहमद खेत में पेड़ के नीचे बैठकर तीनों मोबाइल चला रहे थे। इस दौरान तेज चमक और आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से रूपेश व सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुबेर घायल हो गया। बिजली गिरते देख खेत में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। वहीं कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए तीनों को डभौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर दो को डाक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक जुबैर की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जवा सामुदायिक केन्द्र रेफर किया गया। केन्द्र में भरती जुबैर की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post