लखनऊ. ट्रेन के तत्काल टिकटों की हवाई जहाज से कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) क्राइम ब्रांच ने ऐसा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकडऩे के बाद मामले का खुलासा किया है।
आरपीएफ अपराध शाखा के उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह यादव के साथ में संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने चारबाग में पार्सल ऑफिस के पास से दो आरोपियों को पकड़ा है। इस दौरान एक मूल टिकट तथा 19 टिकटों की फोटो कॉपी पकड़ी गई थी, जो देश के विभिन्न रेलवे काउंटरों से दलाल ने बनवाए थे और उनको फ्लाइट के जरिए से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था। आरपीएफ की टीम ने दो मोबाइल, एक स्कूटी, एक मोटर साइकिल बरामद की है।
20 लोगों के नाम पर तत्काल टिकट
आरपीएफ अपराध शाखा के उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 1.34 लाख रुपये के तत्काल टिकट खरीदे थे। ये टिकट आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में विभिन्न जगहों पर छोटे आरक्षण केंद्रों से इक_ा किए जाते थे।
एयरपोर्ट के कर्मचारी भी संदिग्ध
टिकटों की कालाबाजारी के खेल में लखनऊ का रहने वाला मोहम्मद शाबान, मुंबई का ट्रैवल एजेंट मनीष कामदार, मयूर गणेश, सीसीएस पोर्ट कार्गो सर्विस के कुछ कर्मचारी और दक्षिण भारत के एजेंट भी शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें संजय नगर मोतीझील थाना खाला बाजार के रहने वाले मोहम्मद कैफ और संजय नगर करहेटा ऐशबाग थाना खाला बाजार निवासी गौरव उर्फ प्रिंस है। इसके बाद कार्गो प्लेन के जरिए लखनऊ भेजे जाते थे। कुल 20 लोगों के नाम पर जारी हुए 80 टिकट है। मौके पर फोटो भी बरामद हुई है।