रेलवे : कुशाल सिंह ने पमरे में पीसीओएम का पदभार संभाला

      

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पी.सी.ओ.एम.) के पद पर श्री कुशाल सिंह ने पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर में पदभार ग्रहण किया है। श्री सिंह वर्ष 1995 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी हैं इसके पूर्व वे अहमदाबाद में सीनियर डीसीएम तथा मुंबई में सीनियर डीओएम एवं सीपीटीएम पद पर भी रह चुके हैं। 

श्री सिंह नवंबर 2024 से पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मे पीसीसीएम के पद पर पदस्थ थे एवं अब प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर रेलवे बोर्ड द्वारा नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post