मंहगे शौक पूरे करने लुटेरे बने चार बदमाश गिरफ्तार, लूटा गया 6 लाख रुपए का माल बरामद

 




जबलपुर। शहर में लूट की वारदातें करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरे अपने मंहगे शौक को पूरा करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की वारदातें करते रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, दो मोटर साइकलें, मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। 

                                   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माढ़ोताल क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया, जिसके चलते पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने क्षेत्र में लूट की वारदातें करना स्वीकार लिया। पुलिस को पूछताछ में चारों बदमाशों ने माढ़ोताल क्षेत्र में तीन व गोसलपुर में एक लूट की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट गया ई-रिक्शा, मोटर साइकल, मोबाइल फोन सहित करीब 6 लाख रुपए का माल बरामद किया है। 

घटना क्रमांक 1- 

कटंगी बायपास निवासी भानू प्रताप पांडेय 17 जून को रात 11 बजे चुंगीनाका से सवारी लेकर पाटन वायपास छोड़कर आ रहा था। कृष्णम रिसोर्ट के लगभग 200 मीटर पहलेे 2 मोटर सायकल में 4 बदमाशों ने चाकू अड़ाकर ई-रिक्शा छीन लिया और भाग गए थे। 

घटना क्रमांक 2-

राजा निशाद उम्र 33 वर्ष निवासी गल्ला मंडी इंद्रानगर कुठला जिला कटनी ट्रक ड्राइवर है। 4 जून को रात पांडव ढाबा में खाना खाकर खजरी खिरिया में पैदल टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था, इस दौरान मोटर साइकल से आए बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए थे।  

घटना क्रमांक 3- 

शुभम मराठा निवासी- श्रीनाथ मंदिर के पीछे डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड 13 अप्रेल को रात दस बजे बिट्टू ढाबा के सामने बाइक खड़ी कर अंदर गया, लौटकर आया तो मोटर साइकल नहीं थी। शुभम ने अपने स्तर पर तलाश की जब पता नहीं चला तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

घटना क्रमांक 4- 

कृष्णकुमार चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी निन्दौरा पौड़ी 3 जून को होटल से काम करते जबलपुर से अपने घर जाने के लिए निकला। रात दो बजे बरनू तिराहा से अपने गांव के लिए मुड़ा तभी सिहोरा की ओर से आए तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन मांगा, कृष्ण कुमार ने मना किया तो चाबी निकालकर चाकू से हमला कर मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी- 

-राहुल पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी  संजय नगर यादव कॉलोनी थाना लार्डगंज 

-सक्षम पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम जी की मडिया कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा,

-सुजल पिता राम नारायण सोंधिया उम्र 20 वर्ष शास्त्री नगर तिलवारा, 

-सचिन उर्फ सच्चू पिता रमेश बहन उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री थाना तिलवारा


आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका- 

आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक विजय पुष्पकार, सहायक उप निरीक्षक वेद प्रकाश सचान,  आरक्षक सचिन, निकेश, शशि प्रकाश, सुरजीत जाट, पुष्पराज,  बलराम वरकडे तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post