पुणे से अपहरण कर ले जाया जा रहा था
जबलपुर. शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस में अपहरण कर ले जाई जा रही किशोरी, जिसे कुछ लोगों द्वारा जहर दिया गया था, उसकी उपचार के दौरान जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई है।
जीआरपी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपहरण कर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, उसे नैनपुर स्टेशन पर उतारकर जबलपुर में उपचार के लिए लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मरने से पहले नाबालिग ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि अपहरण कर ले जा रहे युवक ने मुझे जबरदस्ती जहर खिला दिया. जीआरपी पुलिस की जानकारी पर जबलपुर पहुंची पुणे पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और नाबालिग का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जीआरपी के मुताबिक 13 जून को शहडोल- इतवारी (नागपुर) एक्सप्रेस में नैनपुर स्टेशन के पास टिकट चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़की सीट पर बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसकी जानकारी टीटीई ने नैनपुर जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने नैनपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिग का रेस्क्यू किया और उसे जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया.
16 जून की देर रात हो गई मौत
हालत गंभीर होने पर उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 16 जून की देर रात उसकी मौत हो गई. 17 जून को पुणे पुलिस परिजनों को लेकर जबलपुर पहुंची. जहां परिजनों की मौजूदगी में नाबालिग का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से शव पुणे लेकर रवाना हुए. मृतक लड़की की मां का कहना है कि 26 मई को पुणे के बंड गार्डन थाना क्षेत्र से करन सिंह नाम का युवक बेटी का अपहरण कर अपने साथ ले गया था. उन्होंने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह लगातार बेटी की तलाश कर रहे थे.