जबलपुर। लखनादौन जिला सिवनी से अपने दो साल के बच्चे का इलाज कराने जबलपुर आई महिला का अपहरण कर रेप किया गया। पांच दिन तक बंधक रही महिला किसी तरह बदमाश के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद जबलपुर के महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम भिलमा लखनादौन जिला सिवनी में रहने वाली महिला 11 जून को सुबह अपनी सास व दो साल के बच्चे के साथ बरगी बांध पहुंची। जहां पर उसने स्नान किया। इसके बाद बस में बैठकर जबलपुर आई। गौर तिराहा के पास महिला को गर्मी के कारण उल्टियां होने लगी, जिसके चलते तीनों बस से उतरकर सड़क किनारे बैठे आटो का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बच्चा रोया तो उसे चुप कराने के लिए महिला किराना दुकान कुछ सामान दिलाने चली गई। इस बीच सफेद रंग की कार से परिचित विश्वनाथ व उसका साथी विक्की पहुंच गए। जिन्होने जबलपुर तक छोडऩे के लिए कहा, महिला कहा कि सास साथ में आई है। जिसपर विश्वनाथ ने यह कहते हुए महिला को कार में बिठा लिया कि गाड़ी मोड़कर सास को भी बिठा लेगे। महिला के कार में बैठते हुए विश्वनाथ ने तेजी से बरगी की ओर निकल गया, महिला के शोर मचाने पर भी कार नहीं रोकी और महगांव ले गया, जहां पर पांच दिन तक बंधकर बनाकर महिला के साथ रेप किया। सास काफी देर तक इंतजार करती रही, जब बहू व पोता नहीं आया तो गौर पुलिस चौकी पहुंचकर बहू व पोते के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रेप का शिकार महिला बीती सुबह 5 बजे आरोपी के चंगुल से भागकर अपने गांव भिलमा पहुंची और सास सहित अन्य परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद आज पीडि़ता ने सास के साथ जबलपुर पहुंचकर महिला थाना में विश्वनाथ उर्फ विष्णु लोधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विश्वनाथ व उसके साथ विक्की के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।