घर में हाईटेक तरीके से जाली नोट छापने का काम कर रहा था बीबीए का छात्र

सीखचों में नकली नोट बनाने वाला सरगना 

जबलपुर। हनुमानताल में नकली नोटों की खेप पकड़ी जाने के बाद उसका सरगना भी सीखचों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि दहिया के बाद अब उसके साथी ऋतुराज विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 4,80,000 के नकली नोट बरामद किए हैं। बताया गया है कि ऋतुराज अपने ही घर में हाईटेक तरीके से जाली नोट छापने का काम कर रहा था।  पुलिस ने आरोपी को बीबीए का छात्र बताया है। वह लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से 500 रुपए के नकली नोट तैयार करता था। 

चाय दुकान से हुई थी दोस्ती : पुलिस ने बताया कि चाय दुकान से दोस्ती शुरू हुई थी। दोनों के बीच 70-30 का सौदा हुआ था। जाली नोटों की बिक्री से 70 प्रतिशत हिस्सा ऋतुराज और 30 प्रतिशत रवि को मिलने वाला था। गौरतलब है कि इसके पहले पुलिस ने रवि दहिया को गिरफ्तार कर उससे 2लाख 94 हजार नकली नोट बरामद किए थे।

छत्तीसगढ़ से कनेक्शन : हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के मुताबिक नकली नोटों के इस गिरोह की जड़ें छत्तीसगढ़ तक फैली हो सकती हैं। पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post