केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के काम की खबर : इलाज मिलना और आसान हुआ, CGHS में हुए बड़े बदलाव

अस्पताल जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली. अगर आप या आपके परिवार में कोई सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभार्थी है, तो अब योजना के तहत इलाज करना और आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने सीजीएचएस को पूरी तरह डिजिटल और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए  5 बड़े बदलाव किए हैं। नए बदलावों के बाद इलाज के लिए लाइन में लगने, पेमेंट स्लिप ले जाने या बार-बार डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

ये  हैं प्रमुख बदलाव

1. नया एचएमआईएस पोर्टल और मोबाइल एप

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया HMIS पोर्टल (www.cghs.mohfw.gov.in) और My CGHS मोबाइल एप लॉन्च किया है। इससे आप घर बैठे अपॉइंटमेंट बुकिंग, ई-कार्ड डाउनलोड, मेडिकल रिपोर्ट्स देखना जैसी सुविधा का लाभ अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।

2. पैन आधारित यूनिक सीजीएचएस आईडी

अब लाभार्थी को पैन कार्ड से लिंक्ड यूनिक सीजीएचएस आईडी मिलेगी, जिससे धोखाधड़ी की संभावना खत्म होगी और परिवार के सभी रिकॉर्ड एक जगह मिलेंगे। पहले हर बार कार्ड रिन्यू के लिए पुराने डॉक्यूमेंट दिखाने पड़ते थे, नई आईडी से बार-बार डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

3. डिजिटल पेमेंट की सुविधा अब सीजीएचएस की फीस या रिन्यूअल सिर्फ नए एचएमआईएस पोर्टल पर ही होगी। पुराना भारतकोष पोर्टल बंद कर दिया गया है। इससे पेमेंट के तुरंत बाद वेरिफिकेशन होगा। पेमेंट के बाद सीजीएचएस ऑफिस में स्लिप ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

4. लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस की ऑनलाइन मंजूरी

नए बदलावों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, CPAP, BiPAP जैसी जरूरी मशीनों के लिए ऑनलाइन आवेदन और मंजूरी की सुविधा शुरू हुई है। पहले इसकी मंजूरी के लिए वेलनेस सेंटर जाकर कई बार आवेदन देना पड़ता था। अब 20 दिन की जगह 5 दिन में मंजूरी मिल सकती है।

5.हर स्टेप पर एसएमएस और ईमेल अलर्ट

अब सीजीएचएस से जुड़ा कोई भी काम हो चाहे आवेदन किया हो, मंजूरी मिली हो या पेमेंट वेरिफाई हुई हो हर स्टेप की जानकारी आपको स्रूस् और ईमेल से मिल जाएगी। इसके बाद आपको बार-बार कॉल या सीजीएचएस दफ्तर जाकर पूछने की जरूरत नहीं।

नए बदलावों का फायदा लेने के लिए ये काम जरूरी

- नए एचएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन करें और पैन लिंक करें।

- मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

- एसएमएस/ईमेल अलर्ट ऑन करें।

- जरूरत हो तो मेडिकल डिवाइस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post