जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा रेलवे स्टेशन के सामने जंगसन ढाबा में उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई। जब स्कूटी से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक की गई फायरिंग में ढाबा कर्मचारी शिवम गुप्ता घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर शिवम को भरती कर लिया गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जंगसन ढाबा में कार्यरत मोहित चौधरी निवासी ग्राम कुंगवा अंधमूक बायपास व शिवम गुप्ता निवासी दशमेश द्वार मदनमहल रात 11 बजे के लगभग अपने काम में लगे थे। इस दौरान तुषार उर्फ गुल्लू सोनी निवासी सूपाताल अपने दो साथियों के साथ आया और मोहित चौधरी को बात करने का कहकर ढाबा से बाहर लेकर आ गया। यहां पर गुल्लू ने मोहित पर आरोप लगाते हुए धमकी दी कि पत्नी से फोन पर बात न करना। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तभी गुल्लू ने पिस्टल निकाल ली, जिसे देख मोहित भागकर ढाबा के अंदर आ गया और पथराव कर दिया, तभी गुल्लू ने पिस्टल से फायरिेंग शुरु कर दी, एक गोली मोहित को न लगकर शिवम उर्फ नाटी गुप्ता के हाथ में लगी और वह गिर गया। अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनकर ढाबा के अन्य कर्मचारियों व ग्राहकों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। वहीं हमलावर भी मोहित चौधरी को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद हमलावरों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)द, 3(2)(व्हीए) एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।