मुंबई. वर्ली इलाके में स्थित नमन जैन नामक इमारत में हाल ही में दो फ्लैट 703 करोड़ रुपये में बिके हैं. ये भारत में अब तक की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील है. फ्लैट 32वें और 35वें तल पर स्थित हैं और इनका कुल क्षेत्रफल 22,500 वर्ग फीट है.
इन्हें फार्मा कंपनी यूएसबी की मालकिन लीना गांधी तिवारी ने 28 मई को खरीदा. प्रति वर्ग फीट की कीमत लगभग 2.83 लाख रुपये है. इस इमारत की लोकेशन, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के घर के पास होने के साथ-साथ, समुद्र के नजारे और भविष्य में आस-पास निर्माण की अनुपस्थिति, इस फ्लैट की ऊंची कीमत के प्रमुख कारक हैं. वरली का पॉश इलाका मुंबई में हमेशा से ही उच्च मूल्य वाली प्रॉपर्टी के लिए जाना जाता है.