जन्मदिन विशेष : कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
जबलपुर। फिल्मी दुनिया के संगीतकार आरडी बर्मन के 86 वें जन्मदिवस पर शहर के कलाकारों ने उनके गीतों को अपनी आवाज देकर स्वर लड़ियां बिखेर दी। दत्त मंदिर के ऑडीटोरियम में आरडी बर्मन जन्मदिन विशेष पर उद्घोषक पंकज सिंह सोलंकी ने बताया कि पुराने-नए हिन्दी गीतों को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह कार्यक्रम मास्टर सीरिज के तहत किया गया था, जिसकी आठवीं कड़ी में मास्टर आरडी बर्मन की प्रस्तुति दी गई है। इनके द्वार ा संगीत दिए गए गीतों को गायक कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। इसमें गायक कलाकार डॉ अनिल बाजपेई, दुर्गेश गर्ग, रवि श्रीवास्तव, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रशांत सोनी, शेखर शर्मा, सारिका विश्वकर्मा, नीतू पटेल, रुचि बाजपेई, विकास शर्मा, कमलकांत उपाध्याय, संजय मिश्रा, प्रशांत पाठक, विजय जाटव, यूएम बेडेकर, रीना ज्योतिषी, अविनाश ने वादियां मेरा दामन, दिए जलते हैं, चिंगारी कोई भड़के, भीगी-भीगी रातों में, रिमझिम-रिमझिम, सुहानी चांदनी रात, तुम आ गए हो जैसे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।