ट्रक में फंसकर मासूम बच्चा घिसटता चला गया, मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो चालक ट्रक छोड़कर भागा

 

मंडला। अंजनिया रोड मंडला में सरईटोला के समीप ट्रक ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्चा ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया, जिसे ट्रक चालक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। 

                                    बताया गया है कि अंजनिया निवासी सोनू उम्र 11 वर्ष हेयर सैलून से बाल कटवाकर घर जाने के लिए निकला। सरईटोला रोड पर मोड़ के पास डोलोमाइट से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बच्चा फंस गया, जिसे ट्रक चालक घसीटते हुए ले गया, हादसे में बच्चे की कमर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों में चीखपुकार मच गई। जिसपर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। लोगों ने बच्चे को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होने पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे के माता-पिता नागपुर में काम करते है, बच्चा अपनी दादी के साथ सरईटोला गांव में रहता है। खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने बच्चे को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post