नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जननी एक्सप्रेस बेकाबू होकर आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नवजात, उसकी मां समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
घटना पिपरिया रोड पर सोमवार 30 जून की शाम को हुई। अंजलि पति अजय राजपूत की रविवार को पिपरिया में डिलीवरी हुई थी। उसने बेटे को जन्म दिया था। सोमवार को जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से वह अपने गांव सर्रा किशोर लौट रही थी। गाड़ी में अंजलि राजपूत, उसका नवजात बेटा और परिवार की दो महिलाएं आशा पति हीरालाल राजपूत (42) और रानू पति बलराम राजपूत (25) साथ में थीं।
शवों और घायलों को निकाला
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने शवों और घायलों को वाहन से निकाला। एंबुलेंस ड्राइवर पुष्पराज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से पिपरिया अस्पताल भेजा गया है।