एमपी के सीधी में तेज रफ्तार बस पलटी, 34 यात्री घायल, 7 को गंभीर चोट, 40 लोग सवार थे

 

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार 30 जून की दोपहर करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इनमें 34 लोग घायल हुए हैं। 7 को गंभीर चोट आई हैं।

बस के नीचे दबने से एक युवक का पैर फ्रैक्चर हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अमिलिया और जिला अस्पताल लाया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये घटना अमिलिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है।

गंभीर घायलों के नाम

विवेक तिवारी पिता विजय तिवारी (26) निवासी विठौली गांव, महेश पटेल पिता पंचम पटेल (40) निवासी महुआर, श्रीनिवास पटेल कंडक्टर (47), बसंती देवी पटेल पति महेश पटेल (50) निवासी महुआर, सिद्धनाथ पटेल पिता भगवत पटेल (46) निवासी बहरी, राजेश पटेल पिता प्राण नाथ पटेल (40) निवासी उफऱौली, महेंद्र पटेल पिता बृजवासी पटेल (22) निवासी सुंदवार शामिल हैं.

मोड़ पर बस अनियंत्रित हुई 

दरअसल, गहरवार बस रीवा से अमिलिया जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूल के पास मोड़ आने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बेस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बस के नीचे दबे 4 लोगों को बाहर निकाला। प्रशासन ने तुरंत 10 एंबुलेंस मौके पर भेजीं। घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक मोड़ है। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post