जबलपुर रेल मंडल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली रैली


जबलपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने एक रैली निकाली। रैली निकालकर पर्यावरण संबंधी संदेश दिए गए। रैली प्रारंभ कराने के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी वरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे। यह रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर हाई कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेडियम से होते हुए स्काउट एवं डेन में समाप्त हुई। रैली में स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में संदेश दिया गया। इस दौरान स्काउट डेन प्रांगण में पौधरोपण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post