पर्यावरण दिवस पर रोपे रादुविवि में पौधे
जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आम, सिंदूर, नीम सहित विभिन्न 15 प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला, शफी खान ने बताया कि पेड़ लगाने का एक मुख्य लाभ ये है कि वे हमें जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ लगाना आवश्यक है क्योंकि उनमें हानिकारक गैसों अवशोषित करने शक्ति होती है। कार्बन मोनो ऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों और वाहनों, उद्योगो द्वारा उत्सर्जित धुएं के कारण बढ़ते प्रदूषण को पेड़ो की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जा सकता है। रादुविवि में पौधरोपण के दौरान उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा, प्रकाश नाहर, राजेश यादव, प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, अभिषेक सेठी, शफी खान, अनुराग शुक्ला, अमित सिंह, युग ठाकुर, तनिष्क शर्मा, अनिकेत तिवारी, वकार मौजूद थे।