पूर्व एमएलए की पत्नी ने तहसील आफिस में उड़ेला केरोसिन

जमीन मामले में कार्यवाही न करने का आरोप 

कटनी। कटनी स्थित तहसील आफिस में आज शाम को अफरातफरी व हड़कम्प मच गया। जब कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय राघवेन्द्रसिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने स्वयं पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि आफिस में उपस्थित कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने रंजीता सिंह को बचा लिया। घटना की खबर मिलते ही तहसील आफिस के अधिकारियों सहित अन्य लोग पहुंच गए। 
पूर्व विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने बताया कि उन्होने दो साल पहले बिलायक कलां गांव में जहानसिंह नामक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी, जिसपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इस मामले में वे 6 माह से तहसील आफिस के चक्कर लगा रही है। इसके बाद भी तहसीलदार द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके चलते उन्हे आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। रंजीता का आरोप है कि नायब तहसीलदार की लापरवाही के कारण उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गईं। रंजीता के पति बड़वारा विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। बड़वारा एसडीओपी उमरावो सिंह ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी ने सूचना दी है कि पूर्व विधायक की पत्नी ने न्याय न मिलने के कारण तहसील कार्यालय में आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर अनुरोध तिवारी नाम के व्यक्ति का कब्जा है। मामले में तहसीलदार जैसे ही मुझे लिखित में आदेश देंगे। मैं अवैध कब्जा न हटाने का केस दर्ज करूंगा। साथ ही एसटी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर पुलिस बल ले जाकर बल के साथ कब्जा मुक्त कराएंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post