बारिश को देखते हुए निगमायुक्त का कड़ा रूख
जबलपुर। सफाई के हौसलाअफजाई के लिए किए गए सम्मान के बाद अब बुधवार को निगमायुक्त का कड़ा रूख देखने मिला। निगमायुक्त ने सफाई अमले को खुली चेतावनी दी है कि शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को और मजबूत करने फटकार भी लगाई कि व्यवस्था में गुरूवार से कसावट लाई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीरता से व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने और सुबह 6 बजे से ही फील्ड में सफाई कार्य कराने हेतु निर्देश प्रदान किये। समीक्षा बैठक के दौरान जन्म.मृत्यु शाखा के लिपिकों को भी निर्देशित किया कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के घोषणा के अनुरूप घर-घर जन्म.मृत्यु प्रमाण.पत्र वितरण करने की प्रक्रिया में लापरवाही न बरतें।
निगमायुक्त ने बताया कि शहर में होने वाली जलप्लावन की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से वर्षा पूर्व ही शहर के समस्त संभागों में स्थित बड़े नाला.नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई का कार्य लगातार करवाया जा रहा है, इसके लिए मानव संशाधनों के साथ.साथ मशीनरी संशाधनों को भी लगाया गया है। कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके इसके लिए आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ-साथ मशीनरी संशाधनों के अंतर्गत बड़े नालों की सफाई कार्य के लिए 200 मशीनए 110 मशीनए 70 मशीनए डम्फर एवं ट्रेक्टर ट्रॉली लगाये गए है, जिसके माध्यम से सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाले वर्षाऋतु के समय जलप्लावन की समस्या न हो सके। समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, प्रभारी सहायक यंत्री स्वास्थ्य अभिनव मिश्रा उपस्थित रहे।