लूट का हाइवे, तीन लुटेरों का खौफ !

 


पीड़ित परिवार की यह कार जिसमें लुटपाट की गई थी।

पीड़ितों द्वारा की गई एफआईआर।

हर रोज लुट रहे कार सवार, इक्का-दुक्का प्रकरण दर्ज करके रफा-दफा कर रही पुलिस

जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 याने कटनी रोड लूट का हाइवे बन गया है। इस मार्ग पर रोजाना लूट की वारदातें हो रही हैं। बाइक सवार तीन कथित लुटेरों का खौफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस इक्का-दुक्का प्रकरण दर्ज करके अन्य मामलों को रफा-दफा कर रही है। गुरूवार को फिर एक मामला सामने आया है, जिसमें कार के रूकते ही बाइक में सवार होकर तीन अज्ञात लुटेरे आए आए और उन्होंने तीन लाख और जेवरात लूट लिए। शातिर युवक रात के अंधेरे में फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक जबलपुर से कटनी की तरफ आ रहे कार सवार को छपरा गांव के पास कार रोकते ही लूट लिया गया है। हथियारबंद तीन युवकों ने उनसे नकदी और जेवरात छीन लिए। बताया गया है कि माधवनगर निवासी राम सृजन वंशकार, अखिलेश श्रीवास्तव एवं अन्य एक साथी के साथ कटनी आ रहे थे। स्लीमनाबाद के छपरा गांव के पास 18 जून की रात सड़क किनारे कार रोककर लघुशंका कर रहे थे, तभी हाथ में चाकू लिए तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। युवकों ने मारपीट करते हुए उनसे एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और 2 लाख 72 हजार रुपए नगद लूट लिए थे। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि इसके पहले पन्ना के रहने वाले दम्पति से 50 हजार रूपए लूटे गए हैं। प्रयागराज से लौट रहे कटंगी के परिवार से भी लूटपाट की गई है। इसी तरह मैहर गया मंडला का एक परिवार छपरा गांव के ही पास लुट गया था और अन्य एक नागपुर का परिवार भी लूट का शिकार बन चुका है। इन दोनों मामलों में तत्कालीन पुलिस के अफसर एसआई बड़गैंया और जुबेर के द्वारा उन्हें टकरा दिया जाना बताया गया है। परिजनों के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराने से यह मामला प्रकाश में नहीं आ पाया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post