हैदराबाद से तिरूपति जा रही स्पाइजेट फ्लाइट में तकनीकी खामी, सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा
हैदराबाद। हैदराबाद से तिरूपति जा रही स्पाइजेट की फ्लाइट को गुरूवार की सुबह उड़ान भरने के बाद वापस उतार लिया गया। इस प्लेनकी बैगेज डोर लाइट ब्लिंक करने लगी थी। फ्लाइट में आई तकनीकी खामी को देखते हुए पायलट ने सतर्कता बरती थी वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताया है कि 19 जून को हैदराबाद-तिरुपति उड़ान संचालित करने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान में टेक.ऑफ के बाद एएफटी बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर रोशनी आ रही थी। पूरे समय केबिन में दबाव सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर पायलटों ने हैदराबाद लौटने का फैसला किया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया है। तिरुपति की आगे की यात्रा संचालित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान से यात्रियों को भेजा गया है।