ऑपरेशन सिंधू : ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्रों की वतन वापसी

 110 भारतीय छात्रों को विशेष विमान से सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर लिया गया

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। अभियान के तहत गुरूवार को 110 भारतीय छात्रों को विशेष विमान से सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर लिया गया है। छात्रों को आर्मेनिया के येरेवन से लेकर विमान निकला था।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में फंसे छात्रों को भारतीय दूतावास के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत ने ईरान से अनुरोध कर सुरक्षित निकासी के लिए वैकल्पिक रास्ते उपलब्ध कराए। छात्रों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के रास्ते निकाला गया। इस प्रक्रिया में आर्मेनिया के ज़्वार्टनोट्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष उड़ान की व्यवस्था की गई। भारतीय दूतावास ने ईरान में राउंड दी क्लॉक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो फंसे हुए नागरिकों को सहायता प्रदान कर रहा है। ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक के फंसे होने का दावा किया जा रहा है, जिनमें अधिकांश छात्र हैं। ऑपरेशन सिंधु के तहत नागरिकों को भी जल्द से जल्द वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post