कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर इलाके के एक होटल में हुस्न की मंडी सजी थी, लार्डगंज और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात विजय नगर जीरो डिग्री स्थित होटल वेलवेट इन में छापा मारा। होटल में देह व्यापार चलने की सूचना थी। पुलिस ने होटल के कमरों से ग्राहक जीवन पांडे और तीन महिलाओं सहित होटल संचालक प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मिश्रा के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं होटल का रजिस्टर, ठहरने वालों का रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य को होटल में अवैध गतिविधि चलने की शिकायत मिली थी। बुधवार रात पुलिस जैसे ही जांच के लिए पहुंची, होटल के अंदर मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगा। पहले पुलिस को होटल की जांच करने से रोकने का प्रयास किया गया, पर पुलिस ने एक-एक कमरा खोलना शुरू किया, तो एक कमरे से दो युवतियां मिलीं, जबकि एक अन्य कमरे में ग्राहक जीवन पांडे एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पकड़ी गई युवतियों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी से पूछताछ जारी है।
फोटो दिखाकर तय होता था सौदा
पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल संचालक पुरुष ग्राहकों को युवतियों के फोटो दिखाकर पसंद के आधार पर सौदा तय करता था। यानी पहले फोटो दिखाई जाती थी और जब कोई ग्राहक किसी युवती को पसंद कर लेता था, तो उन्हें अलग कमरा दिया जाता था। युवती के लिए 2 से 5 हजार रुपए लिए जाते थे। जबकि कमरे का किराया अलग से वसूला जाता था।
बाहरी प्रदेश की युवतियां भी आती थीं
लार्डगंज थाना प्रभारी के मुताबिक होटल में दूसरे प्रदेशों की युवतियां भी आती-जाती रहती थीं। किसी भी युवती को ज्यादा दिनों तक रोककर नहीं रखा जाता था। बाहर से आने वाली युवतियों को ठहरने का प्रबंधन होटल के ही अलग कमरे में होता था। इसके अलावा पहचान छिपाकर ठहरने के लिए भी ग्राहकों को कमरा दिया जाता था।
अन्य लोगों की भूमिका भी तलाश रही पुलिस
मामले में पुलिस अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं।