जबलपुर/नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन में आज सोमनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11464) के एक यात्री में कोरोना के लक्षण पाए गए। यात्री को सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इसके बाद रेलवे के डॉ आर आर कुर्रे ने यात्री की तत्काल प्राथमिक जांच की। फिर जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
खबर है कि सोमनाथ एक्सपे्रस ट्रेन में आज एक यात्री को सर्दी, बुखार व सांस में लेने में तकलीफ होने के कारण नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया, इसके बाद रेलवे के डाक्टर आर आर कुर्रे ने जांच की तो कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके चलते यात्री को तत्काल मास्क पहनाकर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना के बाद रेलवे अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों से निपटने की तैयारियों का अभ्यास हुआ। डॉ. कुर्रे ने स्टाफ को अलर्ट रहने की सलाह दी। उन्होंने आम नागरिकों से भी सतर्कता बरतने की अपील की। डॉक्टरों ने कहा कि कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।