नासिक में सड़क किनारे घर से टकराई कार के परखच्चे उड़े, परिवार के 6 सदस्यों की मौत, एक गंभीर

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में देर रात वक्त चीखपुकार मच गई। जब अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे घर से टकरा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

                                    पुलिस अधिकारियों के अनुसार कलवान तालुका के कोल्हापुर फाटा में देर रात सताना के नामपुर का एक परिवार नासिक में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैइा और कार  नासिक-कलवान रोड पर एक बंगले से जा टकराई। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके एक रिश्तेदार के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही जिन लोगों की मौत हो गई उनकी पहचान शैला वसंत भदान उम्र 62 वर्ष, उनकी बेटी माधवी मेटकर उम्र 32 वर्ष व नातिन त्रिवेणी मेटकर 4 वर्ष, उनकी रिश्तेदार सरला भालचंद्र भदान 50 वर्ष, कार चालक खालिक महमूद पठान 50 वर्ष के रूप में हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं मेटकर के 12 वर्षीय बेटे की अस्पताल में मौत हो गई। उनके रिश्तेदार भालचंद्र भदान 52 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए।  हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई, जिन्होने कार को क्रे न की मदद से निकालकर बरामद कर लिया। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post