अभिनेता सलमान खान इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जानिए इसके लक्षण और गंभीरता

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर  सलमान खान ने ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान रह गया. 

उन्होंने शो में बताया कि वह पहले की तरह फिट नहीं हैं. 59 साल की उम्र में सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं. इससे उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है.

इन बीमारियों से ग्रसित है बॉलीवुड एक्टर

-ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक गंभीर तंत्रिका विकार है जिसमें व्यक्ति को अचानक दर्द का अनुभव हो सकता है.

-एवी मालफॉर्मेशन इस रोग में ब्लड वेसेल्स में ब्लड फ्लो रुक जाता है या तो कम होने लगता है.

-ब्रेन एन्यूरिज्म इस बीमारी को साइलेंट किलर कहा जाता है.

क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म

एक्सपर्ट के अनुसार, ब्रेन एन्यूरिज्म एक गंभीर और साइलेंट बीमारी है. ब्रेन एन्यूरिज्म मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में एक गुब्बारे जैसा उभार होता है. इसे सेरेब्रल एन्यूरिज्म या इंट्राक्रैनील एन्यूरिज्म के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेन एन्यूरिज्म तब बनते या बढ़ते हैं जब ब्लड वेसेल्स में ब्लड फ्लो दबाव डालने लगता है. इससे ब्रेन एन्यूरिज्म का आकार बढ़ सकता है. अगर ये फट जाए तो दिमाग में ब्लीडिंग होने लगती है. हम इसे रक्तस्रावी स्ट्रोक कहते हैं. अगर एन्यूरिज्म फट जाता है, तो मरीज की मौत भी हो सकती है. इसके लिए तुरंत इलाज की जरूरत होती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post