विकास और पर्यावरण में समरसता ही सतत विकास का मार्ग - राकेश सिंह

- पर्यावरण से समन्वय विषय पर कार्यशाला

- तय किए गए लोक कल्याण सरोवर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्री शिफ्टिंग और वृक्षारोपण अभियानों से जुड़े लक्ष्य

- 8 से 10 जून तक चलेगा राज्यव्यापी सड़क निरीक्षण अभियान

जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पर्यावरण नवाचार एवं ग्रीन टेक्नोलॉजीस पर पर्यावरण से समन्वय केंद्रित कार्यशाला में कहा कि लोक निर्माण विभाग अब केवल भौतिक निर्माणों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जल संरक्षण, हरित तकनीकों के उपयोग और पारिस्थितिकी संतुलन को अपनी कार्यप्रणाली में प्राथमिकता के रूप में शामिल करेगा। 

श्री सिंह ने आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए 8 से 10 जून तक राज्यव्यापी सड़क निरीक्षण अभियान चलाने की घोषणा की। इसमें सभी अभियंता सड़कों की स्थिति, जलभराव, गड्ढों और रखरखाव की जरूरतों का आंकलन करेंगे। रिपोर्ट 11 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रस्तुत की जाएगी और आवश्यक मरम्मत कार्य 20 जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। 

कार्यशाला में सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव एवं तकनीकी सलाहकार आरके मेहरा, प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता एसआर बघेल, भवन विकास निगम के प्रमुख अभियंता अनिल श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post