जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन पर माननीय सांसद आशीष दुबे ने आज रविवार 29 जून को कुली लोगों एवं रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सुना गया।इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री आशीष दुबे के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। रेलवे से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने, स्टेशन निदेशक श्री संजय शर्मा के साथ ही अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे।