रीवा। गोविंदगढ़ा थाना में आज उस वक्त अफरातफरी व हड़कम्प मच गया। जब चोरी के दो आरोपी हथकड़ी सहित भाग गए। आरोपियों के भागने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरु कर दी, संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चल सका है। आरोपियों के थाना से फरार होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है।
खबर है कि गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में कमलेश केवट व सुगेंद्र गौतम को पकड़ा था। जिन्हे सोमवार को न्यायालय में पेश करना था। आज दोपहर के वक्त दोनों आरोपी हथकड़ी सहित थाना से फरार हो गए। दोनों को अचानक लापता होते देख थाना में हड़कम्प मच गया। पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों को खबर देते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस की टीमों द्वारा चोरी के आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों के थाना से पुलिस को चकमा देकर भागने के मामले में यह कहा जा रहा है कि थाने में पर्याप्त पुलिस बल होने के बाद भी आरोपियों का फरार हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं पुलिस आरोपियों द्वारा की गई चोरी की वारदात के संबंध में भी कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को पकडऩे पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। दोनों को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।